चढ़ा होली का खुमार, जमकर थिरके नवनिर्वाचित विधायक

0
475

रुद्रपुर। होली के रंग में इन दिनों पूरा कुमाऊं डूबा हुआ है। जगह-जगह होली के आयोजन देखने को मिल रहे हैं। जिले में भी कुमाऊं की बैठकी और खड़ी होली की धूम मची है। उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में भी पहाड़ी समाज की महिलाओं और पुरुषों द्वारा होली का आयोजन किया गया। जिसमें नवनिर्वाचित विधायक शिव अरोड़ा ने भी शिरकत की। इस दौरान विधायक शिव अरोड़ा होली के गीतों पर थिरकते भी नजर आए।
चुनाव परिणाम के बाद प्रदेश में होली का खुमार चढ़ने लगा है। कहीं फूलों की होली खेली जा रही है तो कहीं अबीर, गुलाल से रंगों का त्योहार मनाया जा रहा है। रुद्रपुर में भी अलग-अलग स्थानों पर होली का आयोजन किया जा रहा है। जिला उधमसिंह नगर मुख्यालय रुद्रपुइस दौरान नवनिर्वाचित विधायक शिव अरोड़ा ने होली कार्यक्रम में शिरकत की। होल्यारों द्वारा होली के गीतों पर शानदार प्रस्तुति दी गई, जिसका लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया। वहीं विधायक और होल्यार एक धुन में थिरकते हुए भी नजर आए। होल्यार दीपा जोशी ने बताया कि कुमाऊं में बैठकी होली की धूम देखने को मिल रही है। पहाड़ी समाज द्वारा हर साल की तरह इस बार भी होली बड़े धूम धाम से मनाई जा रही है।