भारत की पहली महिला चिकित्सक जिसने अमेरिका की धरती पर कदम रख पढ़ी डॉक्टरी

0
303

भारत की पहली महिला चिकित्सक जिसने अमेरिका की धरती पर कदम रख पढ़ी डॉक्टरी

    डॉ० हरीश चन्द्र अन्डोला 

आज दुनियाभर में कई महिलाएं कड़ी मेहनत और पढ़ाई के बाद अच्छी और उच्च पद की नौकरी कर रही हैं। औरतों की स्थिति में बदलाव लाने में इतिहास में कई महिला नायिकाओं की भूमिका प्रमुख है। भले ही आज महिलाएं डॉक्टरी की पढ़ाई कर मेडिकल की डिग्री हासिल कर रही हैं, इंजीनियर बन रही हैं लेकिन इन क्षेत्रों में शामिल होकर भविष्य में महिलाओं के लिए रास्ता खोलने वाली और प्रेरणा बनने वाली महिलाओं की भूमिका अहम रहेगी। जिस दौर में महिलाओं को घर से निकलने भी नहीं दिया जाता था, उन दिनों विदेश जाकर मेडिकल की पढ़ाई करके भारत की पहली महिला डॉक्टर बनने का श्रेय आनंदीबाई गोपालराव जोशी को जाता है।पुणे के एक जमींदार परिवार में 31 मार्च 1865 को आनंदी बेन जोशी का जन्म हुआ था। आनंदी का असली नाम यमुना था, जो उनके माता पिता ने रखा था, लेकिन शादी के बाद उनके ससुराल वाले उन्हें आनंदी कहने लगे। उस दौर में शादी के बाद लड़कियों का सरनेम ही नहीं बल्कि नाम भी बदल जाया करता था।ब्रिटिश शासकों ने महाराष्ट्र में जमींदारी प्रथा को खत्म कर दिया था। जिसके बाद आनंदी के परिवार की स्थिति खराब हो गई। वित्तीय संकट से गुजर रहे परिवार ने आनंदी की शादी मात्र 9 साल की उम्र गोपालराव से कर दी। गोपाल राव की उम्र 25 साल थी और उनकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी थी। गोपाल राव आनंदी से 16 साल बड़े थे।हालांकि उनके पति और ससुराल वाले आनंदी को काफी प्यार से रखते थे। 14 साल की उम्र में ही आनंदी मां बन गईं। लेकिन उनका नवजात बच्चा किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित था, जिसकी वजह से जन्म के 10 दिन बाद ही उसकी मौत हो गई। बच्चे को खोने का दर्द आनंदी के लिए असहनीय था लेकिन उन्हें ठान ली कि किसी भी बच्चे को बीमारी से नहीं मरने देंगी।आनंदी ने इसी लक्ष्य को लेते हुए डॉक्टर बनने की ठान ली और अपनी इच्छा पति को बताई। उनके पति ने आनंदी का समर्थन किया। लेकिन समाज और खुद के परिवार वालों ने आनंदी की आलोचना करना शुरू कर दिया। इन सब के बावजूद गोपालराव ने आनंदी को मिशनरी स्कूल भेजकर पढ़ाई कराई। फिर कलकत्ता से उन्होंने संस्कृत और अंग्रेजी की पढ़ाई की।1880 में गोपालराव ने एक मशहूर अमेरिकी मिशनरी को पत्र लिखकर अमेरिका में चिकित्सा की पढ़ाई करने की पूरी जानकारी एकत्र की। उनकी पढ़ाई को लेकर ही घर वाले और समाज सहमत नहीं था, तो फिर विदेश जाकर पढ़ने के लिए तो काफी विरोध होना ही था। लेकिन आनंदी की जिद और पति के साथ ने उनके लक्ष्य के रास्ते में किसी को नहीं आने दिया।पेंसिल्वेनिया के महिला मेडिकल कॉलेज में आनंदी ने दाखिला लिया। इसके लिए उन्होंने अपने सारे गहने बेच दिए। कुछ लोगों ने आनंदी के इस कदम में उनका साथ देते हुए सहायता के लिए 200 रुपये की मदद की।आनंदी ने मात्र 19 साल की उम्र में एमडी की डिग्री हासिल की। वह पहली भारतीय महिला थीं, जिसे यह डिग्री मिली। बाद में आनंदी बाई भारत लौटी और कोल्हापुर रियासत के अल्बर्ट एडवर्ड अस्पताल के महिला वार्ड में प्रभारी चिकित्सक पद पर नियुक्त हुईं। लेकिन डाॅक्टरी की प्रैक्टिस के दौरान वह टीबी की बीमारी की शिकार हो गईं। 26 फरवरी 1887 में महज 22 साल की उम्र में बीमारी के कारण आनंदीबाई का निधन हो गया। 2018 में उनकी 153वीं जयंती पर गूगल ने उन्हें यह श्रद्धांजलि दी है. आनंदी गोपाल जोशी को भारतीय महिलाओं के लिए प्रेरणा माना जाता है. वे भारत की पहली महिला डॉक्टर थीं. डॉक्टर बनने के लिए उन्होंने अमेरिका से परीक्षा पास की थी. वे पहली ऐसी भारतीय महिला भी थीं जिसने अमेरिका की जमीन पर कदम रखा था. जिन्होंने भारतीय महिलाओं को गर्व करने की वजह दी. उनके जीवन पर दूरदर्शन पर ‘आनंदी गोपाल’ नाम से धारावाहिक भी प्रसारित हो चुका है. इसके अलावा हिंदी और मराठी में उन पर शॉर्ट फिल्में भी बन चुकी आनंदी की पढ़ाई के लिए गए फैसले पर परिवार से लेकर समाज तक में खूब चूं-चूं हुई लेकिन दोनों पती-पत्नी के दृढ़ निश्चय के आगे एक न चली. समाज मानने को तैयार नहीं था कि एक हिंदू शादी-शुदा महिला विदेश जाकर पढ़ाई करे. आनंदी के जीवनकाल और संघर्ष को दूरदर्शन और जी स्टूडियो ने भी फिल्म का आकार दिया है. समाज में बढ़ते विरोध के बाद आनंदी ने कहा मैं सिर्फ डॉक्टरी की शिक्षा के लिए अमेरिका जा रही हूं, मेरी इच्छा नौकरी करने की नहीं बल्कि लोगों की जान बचाने की है. मेरा मकसद भारत की सेवा करना और भारतीयों को असमय हो रही मौत से बचाना है. दूसरी ओर महाराष्ट्र सरकार उनके नाम से स्वास्थ्य संबंधी फेलोशिप चला रही है। ये सभी सम्मान आनंदी गोपाल जोशी की विरासत और महत्व को दर्शाते हैं। वह पश्चिमी चिकित्सा में डिग्री प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला हैं। हालाँकि, प्रफुल्लित करने वाली महिला उस कॉलेज की स्थापना नहीं कर सकी जिसकी उसने कल्पना की थी। यह देश के लिए बहुत बड़ी क्षति थी। इतनी मेहनत करके उसने जो ज्ञान प्राप्त किया, वह अब लोगों की सेवा नहीं कर सकती थी। इस तरह आनंदी के प्रेरणादायक जीवन का अचानक अंत हो गया। लेकिन उनके इस छोटे से जीवन ने अनंत काल के सामाजिक बंधनों को तोड़कर मानवता के पथ पर चलने का मार्ग दिखाया। जिस रास्ते पर वह अपनी व्यक्तिगत इच्छा से और समुदाय की भलाई के लिए आगे बढ़ीं आज देश में शिक्षा का स्तर पहले की तुलना में काफी बेहतर है, खासकर महिला शिक्षा के मामले में। महिलाएं अब जमीन से लेकर आसमान तक हर जगह अपना दबदबा कायम कर रही हैं, लेकिन लड़कियों के लिए स्कूल जाना एक सदी पहले एक सपने जैसा था। उन दिनों क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि कोई भारतीय महिला डॉक्टर बनकर इतिहास रचेगी? उस समय के कठिन समय में न सिर्फ शिक्षा ग्रहण की बल्कि भारत की पहली डॉक्टर बनकर इतिहास रच दिया  था.