मजदूर ने पंखे से लटककर की आत्महत्या

0
189

पौड़ी। सतपुली तहसील क्षेत्र के अंतर्गत एक मजदूर ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद मौके परं. पहंुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थानाध्यक्ष लाखन सिंह ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र सतपुली के अंतर्गत बुधवार सुबह 8.30 बजे एक युवक के पंखे से लटककर मौत होने की सूचना मिली। जिस पर थानाध्यक्ष पूरी फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जांच में पता चला कि मृतक भोपाल सिंह बिष्ट 44 वर्ष, पुत्र सज्जन सिंह बिष्ट ने मंगलवार देर रात ही मौत हो गई थी, शव सुबह तक पंखे पर ही लटकता रहा। पुलिस ने प्रथम दृष्टया मौत का कारण आत्महत्या बताया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे संयुक्त जिला चिकित्सालय कोटद्वार पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, जिसके बाद मौत की वजह का पता चल सकेगा। मृतक भोपाल सिंह बिष्ट नगर क्षेत्र में ही मजदूरी का कार्य करता था। उसके परिवार में पत्नी और दो छोटे बच्चे है।