ट्रक-बाइक की भिड़ंत में एक की मौत

0
548

सोमेश्वर। अल्मोड़ा-बागेश्वर मोटर मार्ग पर डोटियाल गांव के समीप एक ट्रक और बाइक की आमने-सामने हुई भिड़ंत हो गई। जिसमें छुट्टी पर घर आये एक फौजी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना मा उसका एक साथ गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक संख्या यूके 04 सीबी 1072 अल्मोड़ा से बागेश्वर की ओर जा रहा था। तभी विपरीत दिशा से आ रही बाइक संख्या डीएल 3एस डीआर 5508 ट्रक के अगले टायर से जा टकराई। इस भीषण हादसे में बाइक सवार दोनों युवक ट्रक के अगले और पिछले टायर की चपेट में आ गए। जिससे घटनास्थल पर ही एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की जेब से जो आधार कार्ड मिला वो धर्मेंद्र सिंह रावत पुत्र आनंद सिंह रावत ग्राम रैखोली, जिला बागेश्वर का है। बताया जा रहा है कि धर्मेंद्र फौजी था. वह बीते रोज ही छुट्टी पर घर आया था। दुर्घटना में घायल युवक सूरज कुमार पुत्र रमेश लाल निवासी जिला बागेश्वर को स्थानीय लोगों ने पीएचसी ताकुला में पहुंचाया। जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। इधर, पुलिस चौकी ताकुला के प्रभारी उप निरीक्षक हरी राम ने बताया मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।