त्रिवेंद्र रावत के किया भाजपा की प्रचंड जीत का दावा

0
217

काशीपुर। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के परिणाम 10 मार्च को आने हैं, लेकिन उससे पहले बीजेपी और कांग्रेस अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि एक बार फिर से प्रदेश में बीजेपी पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है।
दरअसल, त्रिवेंद्र सिंह रावत शुक्रवार को काशीपुर और रामनगर के दौरे पर थे। जहां पार्टी के स्थानीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जनता ने हमेशा ही बीजेपी को आशीर्वाद दिया है। उत्तराखंड की जनता यह भली-भांति जानती है कि बीजेपी सरकार में ही राज्य का विकास हो सकता है। वहीं, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी ही उत्तराखंड के दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे। क्योंकि यह चुनाव उन्हें के नेतृत्व में लड़ा गया है। विपक्ष के बार-बार मुख्यमंत्री बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि गाड़ी सही चाहिए ड्राइवर बदलने से कुछ नहीं होता है। साथ ही त्रिवेंद्र रावत ने पार्टी में भितरघात के सवालों पर कहा कि इन बातों का कोई औचित्य नहीं है। बीजेपी सरकार ने जो भी जनता से वादे किये थे, उन्हें पूरा किया है।