युवक ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

0
506

नैनीताल। गोपाला सदन में युवक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। इससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी। बताया जा रहा है कि युवक मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला था।. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल के गोपाल सदन क्षेत्र में राजस्थान के युवक ने नगर पालिका कॉलोनी के बाहर खुद को गोली मार ली। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर मल्लीताल कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा गया है। पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है. मल्लीताल कोतवाली के एसआई हरीश सिंह ने बताया कि युवक गुरुवार देर शाम कॉलोनी में देखा गया था। वो एक महिला से मिलने आया था। शुक्रवार को युवक ने खुद को गोली मार ली।