कोलंबो। श्रीलंका में आर्थिक व बिजली संकट के विरोध में हुए उग्र प्रदर्शन के बाद आपातकाल की घोषणा कर दी गई है। कोलंबो में बड़ी संख्या में लोगों ने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के घर के बाहर कर्फ्यू तोड़कर विरोध प्रदर्शन किया। हालात काबू में करने के लिए पुलिस ने पहले पानी की बौछार छोड़ी और फिर आंसू गैस के गोले दागे। इस मामले में 54 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। गंभीर होते हालात और लोगों के प्रदर्शन को देखते हुए राष्ट्रपति राजपक्षा की तरफ से देश में आपातकाल लगाने की घोषणा की गई है। यह तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।देश के पश्चिमी प्रांत में मध्य रात्रि से सुबह छह बजे तक के लिए कर्फ्यूभी लगाया गया है जो दो अप्रैल से प्रभावी होगा। ध्यान रहे कि श्रीलंका की 2.2 करोड़ की आबादी भीषण आर्थिक संकट और उसके चलते बिजली संकट से भी जूझ रही है। फिलहाल नियमित रूप से पूरे देश में हर दिन 13 घंटे बिजली की कटौती हो रही है।