महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

0
227

रामनगर। शहर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक महिला की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहंुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस इस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है।
कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि प्रिंसी यादव (21) पत्नी यशवीर सिंह निवासी चिलकिया रामनगर का शव घर के अंदर पंखे से लटका हुआ मिला। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना हमें आसपास के लोगों द्वारा दी गई, उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया में मामला आत्महत्या का लग रहा है। बताया कि प्रिंसी पूर्व यशवीर सिंह निवासी चिलकिया से दो साल पहले प्रेम विवाह हुआ था। प्रिंसी के मायके पक्ष का आना-जाना व बातचीत ससुराल में किसी से नहीं थ। .मृतका के पति व ससुराल पक्ष के लोगों से पूछताछ में प्रथम दृष्टया में घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है। जिसकी जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।