अवैध संबधो के शक में महिला की हत्या, पति फरार

0
378

हल्द्वानी। कालाढूंगी थाना क्षेत्र के जंगल के बीच लूनिया खत्ता में एक महिला का गला घोटकर हत्या कर दी गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में बताया जा रहा है कि महिला के पति ने ही पत्नी के अवैध संबधों के शक में उसकी गला घोटकर हत्या की है। इस वारदात के बाद से आरोपी पति फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।
एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने बताया कि कालाढूंगी थाना क्षेत्र के जंगल के बीच लूनिया खत्ता में एक महिला की गला घोटकर हत्या की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो महिला के घर से 30 मीटर पीछे उसका शव मिला है। मृतका का नाम आमना (19वर्षीय) है। पुलिस के अनुसार, आमना देर रात घर से गायब हो गई थी। जिसका बुधवार सुबह घर के पास ही शव मिला है। बताया जा रहा है कि आमना की शादी हो गई थी लेकिन उसका अभी गौना नहीं हुआ था। पति को शक था कि आमना का संबंध किसी अन्य युवक से है। जिसके बाद शक के आधार पर पति ने उसकी हत्या कर दी है। एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट का कहना है कि मामले का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है।