चिल्लीज रेस्टोरेंट अब पटेल नगर देहरादून में भी खुला

0
295

चिल्लीज रेस्टोरेंट अब पटेल नगर देहरादून में भी खुला

चाहने वालों के लिए खुशखबरी


देहरादून – चिल्लीज रेस्टोरेंट के चाहने वालों के लिए खुशखबरी है अब आपके स्वाद का बेहतरीन रेस्टोरेंट चिल्लीज रेस्टोरेंट की ब्रांच अब देहरादून के पटेलनगर लालपुल पर खुल चुकी है स्वाद के साथी अब अपने नजदीक लालपुल पर चिल्लीज रेस्टोरेंट के स्वाद का लाभ ले सकेंगे देहरादून में कई वर्षों से अपने ग्राहकों को उचित गुणवत्ता के साथ चिल्लीज अपने ग्राहकों को सेवा दे रहा है ऐसे में अब चिल्लीज रेस्टोरेंट ने अपने ग्राहकों को एक तोहफा दिया है तोहफा यह है की जो लोग धर्मपुर नहीं पंहुच पा रहे थे या स्वीगी या जोमेटो के माध्यम से चिल्लीज से खाना माँगा कर चिल्लीज रेस्टोरेंट का स्वाद लेते थे वे अब नजदीकी देहरादून के लालपुल पटेल नगर की ब्रांच से अपना खाना आडर कर अपना मनपसंद खाना मंगा सकते है आपको बताते चलें की कल ३ मई को चिल्लीज रेस्टो रेंट का बतौर मुख्यातिथि देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा उद्घाटन करेंगे साथ में सीता राम भट्ट जो भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष है वो भी मौजूद रहेंगे आप सभी भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित है चिल्लीज परिवार आपका स्वागत करता है।

वंही इस रेस्टोरेंट के स्वामी सचिन नारंग से जब इस बारे में जानने की कोशिश की तो सचिन नारंग का साफ़ कहना है की हमारा ग्राहक हमारी प्रार्थमिकता है उनके विश्वास पर मैने हमेसा खरा उतरने की कोशिश की है आगे भी इसी तरह से अपने ग्राहकों के विश्वास पर खरा उतने के लिए में प्रयासरत रहूँगा सबसे बड़ी बात यह है की चिल्लीज परिवार ने हमेशा कोशिस की है की अपने ग्राहकों के लिए बेस्ट फ़ूड कैसे डेलिवर किया जाय वंही सचिन नारंग ने जानकारी देते हुवे कहा की जल्द ही हम एक नई ब्रांच के साथ GMS रोड पर भी अपने ग्राहकों के नया रेस्टोरेंट खोलने जा रहे है।
गौरतलब है की देहरादून के शहर में चिल्लीज रेस्टोरेंट स्वाद के मामले में जाना माना नाम है और हमेशा अपनी कसौटी पर खरा उतरा है इसी
लिए चिल्लीज रेस्टोरेंट ने कम समय में नई ऊंचाइयों को छुआ है यह तभी संभव हुवा जब हमारे ग्राहकों ने हमें और हमारे स्वाद को परखा
और हम पर विश्वास किया।