उत्तरकाशी। ब्रह्मखाल क्षेत्र में गुलदार लगातार दस्तक दे रहा है। जिससे आसपास क्षेत्र के ग्रामीण खौफजदा हैं। बीती रात ब्रह्मखाल-जुणगा मोटरमार्ग पर एक गुलदार घूमता हुआ दिखाई दिया। इस दौरान किसी ने गुलदार का वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गुलदार की दस्तक से ग्रामीण घरों से निकलने में डर रहे हैं। ब्रह्मखाल क्षेत्र में पिछले दिनों गुलदार ने कई लोगों पर हमला किया था। रात के समय लौट रहे एक मजदूर को गुलदार ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। जिससे क्षेत्र के लोगों में दहशत देखी जा रही है। एक बार फिर इलाके में गुलदार दिखा है.सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें गुलदार सड़क पर घूमता दिखाई दे रहा है। पहले भी गुलदार को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम ने पिंजरा लगाया था, लेकिन गुलदार पकड़ में नहीं आया। स्थानीय जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी लक्ष्मण सिंह भंडारी ने कहा क्षेत्र में गुलदार दिखा है। उन्होंने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए क्षेत्र में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।