रुद्रपुर। पूर्ति विभाग ने शहर के एक पेट्रोल पंप पर छापेमारी की। इस दौरान टीम को पेट्रोल पंप पर भारी अनियमितताएं देखने को मिली। जिसके बाद जिलापूर्ति अधिकारी ने डीजल और पेट्रोल के सभी नोजल को सील कर दिया।
जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह टीम के साथ रुद्रपुर के इंदिरा चौक स्थित एचपी पेट्रोल पंप तराई मोडल एजेंसी पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे। जिससे पंप कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। दस्तावेजों की जांच के दौरान कई खामियां पाए जाने पर जिला पूर्ति अधिकारी ने पेट्रोल पंप को अग्रिम आदेशों तक सील कर दिया। जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह ने बताया कि लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि इंदिरा चौक स्थित तराई मोडल एजेंसी के पेट्रोल पंप पर धांधली की जा रही है। इसको लेकर उन्होंने टीम के साथ छापेमारी की। इस दौरान पंप पर काफी कमियां पाई गई। जिसके बाद उन्होंने पेट्रोल पंप के 4 पेट्रोल और 4 डीजल की नोजल को सील कर दिया।