नाबालिग भतीजी से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

0
281

हरिद्वार। नाबालिक भतीजी से दुष्कर्म मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जिसे न्यायालय में पेश कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
जानकारी के अनुसार ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र की एक महिला ने बीते रोज कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देकर बताया गया था कि ईद से 5 दिन बाद उसकी पुत्री को रिश्ते का चाचा महफूज पुत्र फारूक निवासी काजी कॉलोनी ज्वालापुर डरा धमकाकर अपने साथ ले गया, जहा उसने उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
महिला की शिकायत पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसकी तलाश शुरू कर दी गयी थी। जिसे पुलिस ने सोमवार दोपहर एक सूचना के बाद गिरफ्तार कर लिया है। जिसे पुलिस द्वारा न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है।