मदद के लिए बड़े हाथ भावना ने दिया साथ 

0
258

Location_dehradun
मदद के लिए बड़े हाथ भावना ने दिया साथ

आदित्य और प्रज्ञा के लिए देवदूत बनी भावना पांडे जी हां बता दें कि दिल्ली में दर दर की ठोकर खा रही उत्तराखंड की दो बेटियां अपने पिता के के इलाज के लिए भीख मांग रही थी दोनों बच्चों के भीख मांगने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे जिसके बाद समाज सेविका भावना पांडे ने इन दोनों ही बच्चों को दिल्ली से देहरादून बुलवाया और इनकी परेशानियों को समझते हुए एक लाख 11 हजार रुपये नगद इन बच्चों को दिए। बता दें कि हल्द्वानी निवासी गोपाल शर्मा का इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा है जहां पर पिता गोपाल शर्मा की हालात बेहद गंभीर बताई जा रही है उनके परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय है। उनकी हिम्मत आपने इलाज का भी खर्च उठाने की नही है। सरकार के आयुष्मान कार्ड से भी उनको कोई फायदा नही मिला। वहीं भावना पाण्ड्य ने इन दोनों ही बच्चियां को गोद लेकर एक मिसाल कायम की, साथ ही भावना ने इनके पढ़ने और शादी तक का खर्च उठाने का भी फैसला लिया, यहीं नही बल्कि भावना पांडये ने सरकार और प्रदेश के सभी विधायकों से भी अपील की कि वे भी इन दोनों बच्चों के आर्थिक सहायता करें। भावना पाण्ड्य ने कहा कि वे उत्तखण्ड की बेटियों का अपमान नही होने देंगी साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी बेटी परेशान है आर्थिक कमजोर है उसके मद्दत के लिए सदैव तत्पर हैं।