देहरादून। कैबिनेट मंत्री चंदनराम दास की सदन में अचानक तबीयत बिगड़ गई। उन्होंने सांस लेने हो रही दिक्कत के बाद मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार सदन में कैबिनेट मंत्री को घुटन महसूस हुई, जिसके बाद उन्होंने तत्काल सदन से बाहर लाया और विधानसभा कुछ देर विधानसभा की गैलरी में बैठाया गया। लेकिन जब उन्हें कोई राहत नहीं मिली तो एंबुलेंस बुलाकर सीधे मैक्स हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के जनसंपर्क अधिकारी अंकित नागरकोटी ने फोन पर बताया कि मंत्री को सदन के भीतर घुटन महसूस हो रही थी। जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। अंकित नागरकोटी के मुताबिक बीते कुछ दिनों से व्यस्तता के कारण उनकी दिनचर्या बेहद प्रभावित हुई है, जिससे उन्हें बुखार और सदन में उन्हें सांस लेने में थोड़ी तकलीफ महसूस हो रही थी। फिलहाल मंत्री उनकी सहेत में सुधार हो रहा है।
बता दें कि सदन की कार्यवाही उत्तराखंड विधानसभा भवन के अस्थाई बिल्डिंग में चल रहा है। यहां पर सुविधाओं का काफी अभाव है। सदन में 70 विधायकों के बैठक के लिए बहुत ज्यादा जगह नहीं है।