चार धाम में उमड़ रहा आस्था का सैलाब
डॉ० हरीश चन्द्र अन्डोला
केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। धाम के कपाट खुले अभी 35 दिन हुए हैं और छह लाख तीन हजार 830 श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर चुके हैं। इनमें हेली सेवा से पहुंचने वालों की संख्या 61 हजार 273 है। इससे श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की आय में भी काफी वृद्धि हुई है।केदारनाथ धाम के कपाट बीती छह मई को खोले गए थे। पहले दिन ही धाम में 22500 से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए और इसके बाद से औसतन 17 हजार से अधिक यात्री बाबा के दर्शनों को पहुंच रहे हैं।श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति और प्रशासन ने मंदिर में दर्शनों की अवधि भी बढ़ा दी थी। ताकि अधिक से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर सकें।समिति के अध्यक्ष ने बताया कि वर्ष 2019 में दस लाख 35 श्रद्धालु बाबा के दर्शनों को पहुंचे थे, जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। उम्मीद है कि इस बार की यात्रा यह आंकड़ा भी पार कर लेगी। उत्तराखंड में 12 हजार फीट ऊंचाई पर स्थित पहाड़ियों में इन दिनों हर हर महादेव के पूरा आकाश गूंज रहा है. दूर दराज से आए लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां बाबा के दर्शन कर रहे हैं औऱ अपने आपको धन्य मान रहे हैं. हो भी क्यों ना दो साल से बाबा के दर्शन को तरसे भक्त अब जब मौका मिला है तो हर कोई उनके दर्शन को बेताब है यही वजह है कि केदारनाथके कबाट खुले अभी 35 ही दिन हुए हैं और यहां भक्तों का तांता लग गया भीड़ इतनी कि रिकॉर्ड तोड़ संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं औऱ लंबी लंबी लाइनों में लगकर बाबा के दर्शन कर रहे हैं. केदारनाथ में किस तरह जनसैलाब उमड़ रहा है. कई बार तो व्यवस्थाएं इसी भीड़ के कारण चरमरा गईं. बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की तुलना में इस बार केदारनाथ में श्रद्धालुओं की संख्या बहुत ज़्यादा दिख रही है चारधाम यात्रा शुरू हुए 37 दिन का समय बीत चुका है। तीन मई को यमुनोत्री व गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा शुरू हुई थी। जबकि, केदारनाथ के कपाट छह मई और बदरीनाथ धाम के आठ मई को खोले गए। यानी बुधवार को बदरीनाथ के कपाट खुले भी एक माह हो गया। इस अवधि में छह लाख 11 हजार 226 श्रद्धालुओं ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए। यह संख्या चारों धाम में सर्वाधिक है। यमुनोत्री धाम में सबसे कम दो लाख 41 हजार 449 श्रद्धालु दर्शनों को पहुंचे। जबकि, चारों धाम में बुधवार शाम तक 17 लाख 62 हजार 902 श्रद्धालु दर्शन कर चुके थे। कोरोना महामारी के चलते बीते दो साल चारधाम यात्रा प्रभावित रही। लेकिन, इस वर्ष कपाट खुलने के बाद से ही चारों धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी ने बताया कि इसमें भी बदरीनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या सबसे अधिक है। जबकि, बदरीनाथ के कपाट सबसे आखिर में खोले गए। श्रद्धालुओं की संख्या के मामले में दूसरा स्थान केदारनाथ धाम का है। वहां छह मई से अब तक पांच लाख 86 हजार 628 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। इनमें हेलीकाप्टर से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 59 हजार 582 है। वही, गंगोत्री धाम में कपाट खुलने की तिथि से अब तक तीन लाख 23 हजार 599 और यमुनोत्री धाम में दो लाख 41 हजार 449 श्रद्धालु दर्शनों को पहुंच चुके हैं। लेखक के निजी विचार हैं दून विश्वविद्यालय कार्यरतहैं।