अनियंत्रित होकर खाई में गिरी वैन, 5 लोगों की मौत

0
251

टिहरी। गुरूवार दोपहर घनसाली-धुत्तु रोड पर सौड़ के पास पिकअप वैन खाई में गिर गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को पास के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार सौड़ के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे के समय वाहन में 8 लोग सवार थे। जिसके बाद मौके पर चीखपुकार मच गयी। राहगीरों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और लोगों को खाई से बाहर निकाला। हालांकि तबतक 5 लोगों की मौत हो चुकी थी और तीन लोग घायल थे। घायलों के पास के हॉस्पिटल में भेजा गया है।