पेड़ में मजदूर का शव लटका मिलने से मचा हड़कंव

0
248

काशीपुर। कुंडेश्वरी पुलिस चौकी के गुलजारपुर वन क्षेत्र में एक मजदूर का शव पेड़ पर लटका दिखाई दिया। जिसके बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही शव की शिनाख्त की कोशिशें शुरू कर दी गई हैं।
काशीपुर के गुलजारपुर वन क्षेत्र में गश्त के दौरान वन विभाग के बीट वॉचर को सूचना मिली कि पेड़ पर एक व्यक्ति का शव लटका हुआ है। सूचना मिलते ही बीट वॉचर ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। शव देखते ही बीट वॉचर ने घटना की सूचना तत्काल विभागीय अधिकारियों और पुलिस टीम को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी और कुंडेश्वरी चौकी इंचार्ज सुरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया।पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शव कई दिन पुराना बताया जा रहा है। उन्होंने कहा शव की शिनाख्त करने का प्रयास किये जा रहे हैं। साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।