संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत

0
199

रुड़की। लक्सर तहसील के मतौली गांव में बंद कमरे में विवाहिता का फंदे से लटका शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे विवाहिता के परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। फिलहाल मौके पर पहुंची लक्सर कोतवाली पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता के परिजनों के आरोपों को निराधार बताया है।
मिली जानकारी के अनुसार बुक्कनपुर गांव निवासी 24 वर्षीय सत्यवती उर्फ शिवानी का विवाह साल 2021 नवंबर माह में मतौली गांव निवासी सचिन के साथ हुआ था। परिजनों का आरोप है कि शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा, लेकिन रविवार की रात विवाहिता का फंदे से लटका शव मिला। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेजा। विवाहिता के परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। जबकि ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता के परिजनों के आरोपों को निराधार बताया है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।