0
201

डा. सूर्यमणि रघुवंशी एवं शिवेश्वर पाण्डेय समेत 6 सम्पादकों को मिला सम्पादक रत्न सम्मान
धामपुर । स्वतंत्रता सेनानी,प्रखर वक्ता, यशस्वी संपादक श्री गणेश शंकर विद्यार्थी जी के बलिदान दिवस पर,भारत अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश के छह प्रखर संपादकों को अभिव्यक्ति ई प्रकाशन की ओर से संपादक रत्न सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया है।
डॉ.अनिल शर्मा ‘अनिल’ ने बताया कि विद्यार्थी जी की संपादकीय नीति के संवाहक,उनकी ही तरह राष्ट्रीय एकता और समरसता की नीति अपनाने और नवोदितों को प्रोत्साहित करने वाले देश के छह प्रखर संपादकों सर्व श्री विजय तन्हा, संपादक प्रेरणा, शाहजहांपुर,
डॉ.पंकज भारद्वाज, संपादक पब्लिक इमोशन, बिजनौर,
डॉ.सूर्यमणि रघुवंशी, संपादक चिंगारी, बिजनौर,
डॉ.भगवान प्रसाद उपाध्याय, संपादक साहित्यांजलि प्रभा, प्रयागराज, बीजेन्द्र जैमिनी,
संपादक जैमिनी अकादमी प्रकाशन ,हरियाणा। शिवेश्वर दत्त पाण्डेय संपादक दि ग्राम टूडे प्रकाशन समूह,रुड़की को श्री गणेश शंकर विद्यार्थी स्मृति संपादक रत्न सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया है।
यह सम्मान कार्यक्रम आनलाइन सम्पन्न हुआ।