बीजेपी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने प्रदेश कार्यालय पहुँच कर ग्रहण किया कार्यभार।

0
584

बीजेपी के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने प्रदेश कार्यालय पहुँच कर ग्रहण किया कार्यभार।

देहरादून।

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड संगठन में बड़ा बदलाव करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को हटाकर पूर्व विधायक वरिष्ठ नेता महेंद्र भट्ट को पार्टी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने आज ही प्रदेश कार्यालय पहुंचकर अपना कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है ।

इस मौके पर निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने जहां एक और महेंद्र भट्ट को प्रदेश अध्यक्ष बनने पर बधाई दी वहीं दूसरी ओर उनको विधिवत संगठन का कार्यभार भी सौंपा।

इस मौके बीजेपी प्रदेश कार्यालय में तमाम पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारी भी मौजूद रहे जिन्होंने नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को शुभकामनाएं दी वही महेंद्र भट्ट में पत्रकारों से बातचीत में केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा जो जिम्मेदारी राष्ट्रीय संगठन के द्वारा हमें सौंपी गई है उसका पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करते हुए संगठन को और ऊंचाइयों पर पहुंचाने का काम करूंगा इस महत्वपूर्ण कार्य को करने के लिए सभी पार्टी के कार्यकर्ता पदाधिकारियों से सामंजस्य के साथ संगठन को आगे बढ़ाने का काम करूंगा साथ ही भट्ट ने कहा हमारा संगठन नम्बर एक पर है इसे नम्बर एक पर बनाये रखने के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे और समाज की अपेक्षा के अनुरूप हमारी सरकार और संगठन मिल कर काम करेगें । साथ ही भट्ट ने कहा जिस तरह से 2022 में सारे मिथक छोड़ते हुए सरकार ने एकबार फिर से सत्ता में वापसी की है  ठीक वैसे ही  2024 के लोकसभा चुनाव में भी प्रदेश की सभी सीटों पर विजय हासिल करेंगे  उससे पहले होने वाले निकाय चुनाव हरिद्वार का पंचायत चुनाव सभी में संगठन बेहतर प्रदर्शन करेगा इसके लिए काम करेंगे ।