उत्तरकाशी में महसूस किए गए भूकंप के झटके

0
296

उत्तरकाशी। जिले में रविवार सुबह 11 बजकर 55 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.7 मापी गई है। जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र उत्तरकाशी में 10 किलोमीटर की गहराई पर था और किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। उत्तराखंड भूकंप के अति संवेदनशील जोन पांच एवं संवेदनशील जोन चार में आता है। ऐसे में हिमालयी प्रदेशों में से एक उत्तराखंड में भूकंप के लिहाज से खासे ऐतिहात की जरूरत है। राज्य के अति संवेदनशील जोन पांच की बात करें इसमें रुद्रप्रयाग (अधिकांश भाग), बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी जिले आते हैं।. जबकि, ऊधमसिंहनगर, नैनीताल, चंपावत, हरिद्वार, पौड़ी एवं अल्मोड़ा जोन चार में हैं और देहरादून एवं टिहरी दोनों जोन में आते हैं।