एन०ई०पी०ई० कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्तर पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय दशाईथल ने लोकनृत्य प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया

0
331

एन०ई०पी०ई० कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय स्तर पर कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय दशाईथल ने लोकनृत्य प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया
देहरादून।

एन0सी0ई0आर0टी0 द्वारा संचालित एन०ई०पी०ई० कार्यक्रम के अन्तर्गत लोकनृत्य एवं रोलप्ले की प्रतियोगिता में के०जी०बी०वी० दशाईंथल, जनपद- पिथौरागढ़ ने लोकनृत्य की श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। के०जी०बी०वी० दशाईथल की छात्राओं द्वारा इस प्रतियोगिता में पर्यावरण सुरक्षा पर कुमाऊंनी लोकनृत्य प्रस्तुत किया गया था। राष्ट्रीय स्तर पर एन0सी0ई0आर0टी0 द्वारा यह प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की गयी, जिसमें अण्डमान निकोबार प्रथम उत्तराखण्ड द्वितीय एवं पुडुचेरी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है। वर्ष 2018-19 में के०जी०बी०वी० दशाईथल की छात्राओं द्वारा छोलिया नृत्य प्रस्तुत किया गया, जिसमें उनको द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। विभाग द्वारा बताया गया कि विद्यालय शिक्षा से वंचित उच्च प्राथमिक तथा माध्यमिक स्तर पर अपवंचित वर्ग एस०सी०, एस0टी0 एंव बी०पी०एल० श्रेणी की बालिकाओं को शिक्षा की मुख्य धारा में सम्मिलित किये जाने हेतु कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास संचालित किये जा रहे हैं। राज्य में संचालित के०जी०बी०वी० में 75 प्रतिशत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं 25 प्रतिशत सामान्य वर्ग की बी०पी०एल० परिवारों की बालिकाओं को प्रवेश दिया जाता है। वर्तमान में 12 जनपदों में चिन्हित शैक्षिक रूप से पिछड़े हुए विकासखण्डों में 48 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका छात्रावास संचालित हैं।