देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी का स्वास्थ्य बिगड़ने की खबर है। बताया जा रहा है कि भुवन चंद खंडूड़ी की तबीयत खराब होने के बाद गुरूवार सुबह वे ऋषिकेश एम्स पहुंचे। वहां चिकित्सकों की टीम से उन्होंने सुझाव लिया।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी कुछ स्वास्थ्य संबंधित शिकायतों के साथ आज ऋषिकेश एम्स में पहुंचे हैं। भुवन चंद खंडूड़ी कार्डियक की समस्या से ग्रसित हैं। इसीलिए तबीयत खराब होने के कारण उनके ऋषिकेश एम्स में पहुंचने की जानकारी है। बताया गया कि पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूड़ी कार्डियक चिकित्सा के साथ ही कुछ दूसरी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के लिए चिकित्सकों के सुझाव ले रहे हैं। आपको बता दें कि बीसी खंडूरी 88 साल के हैं। बढ़ती उम्र के चलते उन्हें कुछ स्वास्थ्य संबंधित शिकायतें रहती हैं। लिहाजा इन्हीं समस्याओं को लेकर वो एम्स अस्पताल पहुंचे हैं।