मलबे की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

0
148

बागेश्वर। मिहिनिया सड़क पर मलबे की चपेट में आने से अधेड की मौत हो गई। जिस जगह घटना घटी, वहां लगातार मलबा गिर रहा था। घटना के दौरान भी पहाड़ी से पानी का रिसाव होने के कारण मलबा सड़क पर आ गिरा। इस दौरान स्कूटी सवार शख्स सलीम अहमद पुत्र अजीज अहमद (57) निवासी पीपल चौक मंडलसेरा नीचे गिर गया, जिसके बाद उसके ऊपर मलबा आ गिरा।
घटना के तुरंत बाद पुलिस और स्थानीय लोगों ने शख्स का रेस्क्यू किया और जिला चिकित्सालय बागेश्वर के लिए रवाना किया। लेकिन शख्स ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। बता दें कि गेरेछीना सड़क का मलबा लंबे समय से मिहिनिया सड़क पर गिर रहा है। इस वजह से वहां आने जाने वाले वाहन चालक हमेशा खतरे की जद में रहते हैं। कोतवाल बागेश्वर जगदीश ढकरियाल ने बताया कि शख्स मंगलवार को मछली मारने के लिए नदी किनारे जा रहा था। शख्स मिहिनिया सड़क पर स्कूटी से जा रहा था। लेकिन अचानक ही ऊपर से गुजर रही गेरेछीना सड़क से मलबा मिहिनिया सड़क पर आ गिरा। मलबे की चपेट में आने से शख्स नीचे रोड पर गिर गया और कई टन मलबा उसके ऊपर आ गिरा। वहीं, शख्स को अस्पताल के लिए रवाना किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।