लापता अंजलि का जंगल में मिला शव, दो आरोपी गिरफ्तार

0
221

लालकुआं। शादी के लिए दवाब बना रही अंजली की गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों हत्यारोपितो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने हत्यारोपितो की निशानदेही पर आला कत्ल बरामद कर लिया।
खड़गपुर मोटा हल्दू थाना लालकुआं निवासी अंजली आर्य आयु 18 वर्ष पुत्री खीमराम आर्य 3 अगस्त को घर से एमबीपीजी कॉलेज एडमिशन करवाने का कह कर गयी थी।
उसके बाद जब वह घर नही लौटी तो स्वजनों की शिकायत पर उसकी गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस ने उसकी खोजबीन शुरू की।
पुलिस ने जब उसके मोबाइल की सीडीआर निकाली तो बरा पुलभट्टा निवासी यामीन पुत्र मोहम्मद अहमद से उसकी बात होने की स्थिति में हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी कृपाल सिंह पुलभट्टा पहुच गए। एसओ पुलभट्टा कमलेश भट्ट के सहयोग से जब पुलिस ने मो. यामीन को पूछताछ के लिए बुलाया तो पुलिस की सख्ती के आगे उसने अपना मुंह खोल दिया।
उसने पूछताछ में बताया अंजली उस पर शादी करने का दवाब बना रही थी। 3 अगस्त को जब वह किच्छा पहुची तो वह अपनी बाइक लेकर किच्छा से बहेड़ी गया जहाँ सचिन सक्सेना पुत्र रतन लाल निवासी बरा को साथ लेकर शक्तिफार्म जंगल के कम्पार्टमेन्ट 9 बीट शहदौरा ले गया जहाँ उसकी गला रेत कर हत्या कर दी।
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर अंजली का सड़ा गला शव बरामद कर लिया। सूचना पर फॉरेंसिक विभाग की टीम ने मौके पर पहुच गए साक्ष्य एकत्र किए। आरोपितो के डीएनए साक्ष्य भी लिये जा रहे है।