कैलाश गुरुकुल महुवा में मोरारी बापू की उपस्थिति में मनाया जाएगा तुलसीदास जी का जन्मोत्सव

0
460

कैलाश गुरुकुल महुवा में मोरारी बापू की उपस्थिति में मनाया जाएगा तुलसीदास जी का जन्मोत्सव

आगामी 1 से 4 अगस्त तक किया जाएगा आयोजन

महुवा, 30 जुलाई। संत तुलसीदास के जन्मोत्सव के अवसर पर 1 से 4 अगस्त तक भावनगर जिले में कैलास गुरुकुल महुवा में कथावाचक मोरारी बापू की उपस्थिति में वाल्मिकी व्यास और तुलसी पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जायगा। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी तुलसी उत्सव में 1 से 3 अगस्त तक देश भर के विभिन्न प्रांतों के गायकों और कहानियों के पाठकों के व्याख्यान होंगे|

गाैरतलब है कि हर वर्ष श्रावण शुक्ल सप्तमी पर होने वाले तुलसीदास जी की जयंती पर वाल्मिकी रामायण, महाभारत, गीता, पुराण, रामचरित मानस के साथ-साथ संत तुलसीदास के साहित्य की कथाएँ, गीत, व्याख्यान-अध्ययन और जीवन भर सेवा के उपलक्ष्य में देश- विदेश के प्रतिष्ठित वरिष्ठ व्यक्तियों के शोध-प्रकाशन के साथ इस पुरस्कार से शिक्षाविदों के अलावा संगठनों को भी सम्मानित किया जाता है।

वर्ष 2022 के तीनों पुरस्कारों का प्रस्तुतिकरण समारोह 4 अगस्त गुरुवार को सुबह 9 बजे होगा| इस वर्ष के वरिष्ठ विद्वानों में वाल्मिकी पुरस्कार माधवाचार्यजी महाराज (अयोध्या), विजय शंकर देवशंकर पंड्या (अहमदाबाद), स्व.रामानन्द सागर (मुंबई) और व्यास पुरस्कार प्रा. शरदभाई व्यास (धर्मपुर), आचार्य गोस्वामी मृदुल कृष्णजी महाराज (वृंदावन) के साथ-साथ तुलसी पुरस्कार सुश्री रामबेन हरियानी (जयपुर), मुरलीधरजी महाराज (ओंकारेश्वर) और महंत राम हृदयदासजी (चित्रकूट धाम, सतना, मध्य प्रदेश) को वंदनापात्र से सम्मानित किया गया।

वहीं सूत्रमाला, शॉल और मोरारी बापू जी 25 हजार रुपये राशि मानदेय देकर सम्मानित करेंगे। चित्रकूट धाम तलगजरदा ने जानकारी दी है कि कार्यक्रम में आने वाले सभी दर्शकों को कोरोना को लेकर सरकार के मौजूदा दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा|