उत्तराखंड की प्रतिष्ठा को धूमिल करने से बाज आये कांग्रेस – बिपिन कैंथोला

0
180

उत्तराखंड की प्रतिष्ठा को धूमिल करने से बाज आये कांग्रेस – बिपिन कैंथोला

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बिपिन कैंथोला ने मुखर होकर खोला हरीश रावत व कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा । भाजपा प्रवक्ता कहा कि आज हरीश रावत व कांग्रेस केवल और केवल झूठी राजनीति के दम पर जनता के बीच अपना स्थान बनाना चाहते है, लेकिन हरीश रावत व कांग्रेस पार्टी बार बार मुँह के खाने के बाद भी झूठ व नफरत की राजनीति करने से बाज नही आते, उन्होंने कहा कि हरीश रावत जो अपने आपको तथाकथित पहाड़ का हिमायती बताते है लेकिन उत्तराखंड की जनता उनको कई बार नकार चुकी है, कैंथोला ने कांग्रेस और रावत पर चुटकी लेते हुए कहा कि आज इनके ये हालात हो गए है कि कोई सोशल मीडिया में कुछ भी झूठे कागज डालता है, और अगर वह सत्ता विरोधी है तो उन तथ्यों की जांच किये बिना कांग्रेस पार्टी व उसके नेता छोटी, घ्रणित व पूर्वाग्रह की राजनीति से ग्रसित होकर अर्नगल बयानबाजी करते हुए झूठे कागजों को अपने पेजों से शेयर करते नजर आते है, और रावत तो रात को कोई बात लिखते है और सुबह पलटी मार देते है, औऱ समाज को बरगलाने की खोखली राजनीति करने से भी बाज नही आते है, कैंथोला ने कहा कि रावत व कांग्रेस पूर्ण रुप से खोखली व घृणित मानसकिता की राजनीति के दम पर उत्तराखंड की जनता के बीच अपनी विश्वनीयता बंनाने की जो कोशिश कर रहे है उसके लिए वह फिरसे मुँह के बल धरती पर औंधे मुँह गिरेंगे, कैंथोला ने कहा कि दो बार लगातार चुनाव हारने के कारण रावत व उनकी पार्टी की कितनी विश्वनीयता है, यह उत्तराखंड की जनता ने भाजपा को दुबारा सत्ता में स्थापित करके बता दिया है, लेकिन यह दोनों है कि झूठ की राजनीति का सहारा लेने से बचते नही है, उन्होंने कहा कि झूठी व विरोध की राजनीति के कारण आज कांग्रेश व हरीश रावत राजनीति के इतने निचले पायदान पर आ गए है कि झूठ फैलाकर अपने राज्य की प्रतिष्ठा तक को धूमिल करने से नही चूकते है इस कुकृत्य के लिए कांग्रेस व रावत को उत्तराखंड की जनता से माफी मांगनी चाहिये,उन्होंने कहा कि जो नेता अपने प्रदेश के अंदर अपनी ही पार्टी में अपनी विश्वनीयता ना बना पाए और वह झूठ फैलाकर प्रदेश के युवाओं और जनता को बरगलाने की कोशिश कर रहा हो उनको समय आने पर फिर से उत्तराखंड की जनता मुहतोड़ जबाब देगी.