मंत्री गणेश जोशी ने 12वीं की छात्रा अंकिता मिश्रा को साइकल की भेंट

0
93

मंत्री गणेश जोशी ने 12वीं की छात्रा अंकिता मिश्रा को साइकल की भेंट

देहरादून । कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज कैंप कार्यालय में राइका किशनपुर देहरादून की 12वीं की छात्रा अंकिता मिश्रा को साइकल उपहार स्वरूप भेंट किया। गोरतबल है कि अंकिता मिश्रा राष्ट्रीय स्तर पर 3 बार हॉकी खेल चुकी है हाल ही में करनाल हरियाणा में आयोजित नॉर्थ जोन में 1500 मीटर में प्रथम स्थान अंकिता ने हासिल किया है। वही दूसरी ओर मध्यप्रदेश में यूथ नेशनल में अंकिता की 6 वीं रैंक हासिल की। मंत्री जोशी ने कहा कि ऐसे प्रतिभावान बच्चों को हमेशा प्रोत्साहित करना चाहिए आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। मंत्री जोशी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री लगातार खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर कार्य कर रहे है। वहीं प्रदेश में भी खेलों को बढ़ावा देने और खिलाड़ियों को सशक्त करने की दिशा में प्रदेश सरकार द्वार कई कार्य किए जा रहे है। इसके साथ ही मंत्री जोशी ने अंकिता को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर अंकिता के शिक्षक बृजेश नेगी भी उपस्थित रहे।