जहरीले पदार्थ के सेवन से किशोर की मौत

0
110

हल्द्वानी। गौलापार क्षेत्र में एक किशोर ने अनजाने में जहरीला पदार्थ खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। सूचना मिलने पर मौके पर पहंुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घर के एकलौते चिराग की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार चोरगलिया थाना क्षेत्र के दानी बंगर का रहने वाला कमल (14) घर में रखे विषाक्त पदार्थ को अनजाने में खा बैठा। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। जैसे ही परिजनों को इस बात की खबर लगी तो हड़कंप मच गया। परिजन तत्काल कमल को लेकर बेस अस्पताल पहुंचे, लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी।वहीं, कमल की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि कमल की एक बड़ी बहन भी है। कमल की मौत के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है।