एक्सपर्ट कमेटी का विधानसभा में डेरा, खंगाले तमाम दस्तावेज

0
133

देहरादून। विधानसभा में बैंकडोर भर्तियों की जांच के लिए बनाई गई 3 सदस्यीय कमेटी ने बीते 3 दिनों से विधानसभा में डेरा डाला हुआ है। तथा भर्ती से संबंधित दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। मंगलवार को भी कमेटी सदस्यों ने अध्यक्ष के अगल-बगल के कमरों को खंगाला गया। कमेटी सचिव ओपी सिंगल के उस दफ्तर को भी खंगालेगी जिसे सील कराया गया था तथा उन्हें पूछताछ के लिए कभी भी बुला सकती है। कमेटी को एक माह में जांच रिपोर्ट देनी है इसके लिए तेजी से काम चल रहा है।