हथियारबंद बदमाशों ने लूटे मिनी बैंक संचालक से लाखों रूपये

0
234

हरिद्वार। बहादराबाद क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने हथियारों के बल पर घर लौट रहे मिनी बैंक संचालक से करीब सवा लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है। विरोध करने पर बदमाशों ने संचालक को गोली मारने की धमकी दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बौंगला बहादराबाद निवासी विनोद पुत्र हुकम सिंह रावली महदूद रानीपुर क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक का मिनी बैंक संचालित करते हैं। बीती रात करीब 11 बजे जब वह अपनी स्कूटी से घर लौट रहे थे तो इस दौरान पुराने पथरी पावर हाउस के पास कच्ची सड़क पर पीछे से बाइक सवार दो लोग आये और उन्हे रोक लिया। बताया जा रहा है कि इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते पीछे बैठे युवक ने तमंचा दिखाकर 1 लाख 22 हजार रुपयों से भरा बैग उनसे छीन लिया। जब उन्होंने बदमाशों का विरोध करना चाहा तो बदमाशों ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी। लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों लुटेरे फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर इलाके में कॉम्बिंग की। लेकिन बदमाशों का कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने पीड़ित से घटना की तहरीर लेकर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।