साढ़े चार साल की मासूम के साथ दुष्कर्म, आरोपी फरार

0
147

काशीपुर। साढ़े चार साल की नाबालिग से दुष्कर्म मामले में पुलिस नेे बालिका के पिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी अधेड़ बताया जा रहा है जो घटना के बाद से ही फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार काशीपुर के मोहल्ला कवि नगर में अधेड़ व्यक्ति ने मौहल्ले की ही एक नाबालिग साढे़ 4 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म किया और मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी परिजनों को लगी तो परिजनों ने आरोपी के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया है।
बताया जा रहा है कि पीड़ित परिवार काशीपुर के मोहल्ला कवि नगर में किराए के मकान में रह रहा था। इस दौरान बीते रोज दोपहर करीब 2 बजे उनकी नाबालिग पुत्री के साथ जियालाल पुत्र पुत्र नामालूम ने बलात्कार किया और मौके से फरार हो गया। बच्ची के साथ हुई घटना का पता तब लगा जब बच्ची ने अपनी मां से दर्द होना बताया। पुलिस के अनुसार साडे 4 साल की बच्ची के साथ बलात्कार के मामले में पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसकी तलाश की जा रही है।