IIFA अवॉर्ड्स 2025: जयपुर में मना सिल्वर जुबली समारोह, जुबिन नौटियाल ने रचा इतिहास

Share and Enjoy !

Shares
  • IIFA अवॉर्ड्स 2025: जयपुर में मना सिल्वर जुबली समारोह, जुबिन नौटियाल ने रचा इतिहास

उत्तराखंड के लाल ने दुनिया भर में किया देवभूमि का नाम रोशन

जयपुर – फ़िल्म और संगीत की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित मंच IIFA (इंटरनेशनल इंडियन फ़िल्म अकादमी अवॉर्ड्स) ने अपनी सिल्वर जुबली का भव्य जश्न राजस्थान की शान जयपुर में मनाया। सितारों से सजी इस रात में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों और संगीतकारों ने समा बांध दिया।

जुबिन नौटियाल ने दूसरी बार जीता IIFA अवॉर्ड

इस अवॉर्ड नाइट का सबसे भावुक क्षण रहा जब लोकप्रिय गायक जुबिन नौटियाल ने ‘दुआ’ (फिल्म: आर्टिकल 370) के लिए सर्वश्रेष्ठ प्लेबैक सिंगर (पुरुष) का अवॉर्ड अपने नाम किया। यह उनके करियर का दूसरा IIFA अवॉर्ड है, जिसने उनके गायकी के सफर को चार चांद लगा दिया।

उनकी इस शानदार जीत पर उनके माता-पिता बेहद भावुक नजर आए, जो इस खास मौके पर जयपुर पहुंचे थे। अवॉर्ड लेते समय जुबिन ने कहा, “यह अवॉर्ड मेरे प्रशंसकों और मेरे परिवार के लिए है, जो हर कदम पर मेरा हौसला बढ़ाते हैं।”

बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर की कैटेगरी में बॉलीवुड के दिग्गज गायक नॉमिनेट हुए जिनमें
अरिजीत सिंह, करण औजला,
दिलजीत दोसांझ, मित्राज़ थे और इनमें पुरस्कार विजेता रहे जुबिन नौटियाल अपने गीत ‘दुआ’ (फिल्म: आर्टिकल 370) के लिए।
जुबिन की झोली में अनगिनत पुरस्कार हैं, वे दादा साहब फालके अवॉर्ड भी जीत चुके हैं और अब दूसरी बार आईफा अवॉर्ड जीतने पर उन्होंने इतिहास रचा है।

Share and Enjoy !

Shares