मा0 मुख्यमंत्री दुर्गम प्रथम के संकल्प को आगे बढ़ाते डीएम सविन – नागथात के उटैल-बैसोगिलानी में लगाया बहुउद्देशीय शिविर

Share and Enjoy !

Shares

देहरादून, 30 सितम्बर 2025 (सू.वि.)।
सरकार “जनता के द्वार” कार्यक्रम के अंतर्गत जन समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में विकासखंड कालसी के सुदूरवर्ती ग्राम उटैल-बैसोगिलानी में वृहद बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किया गया।

धुंध और दुर्गम पहाड़ी मार्गों के बीच पहुंचे जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही कई निर्णय लिए।

प्रमुख उपलब्धियां

  • 166 शिकायतें प्राप्त, 56 का मौके पर निस्तारण
  • 268 ओपीडी एवं 442 से अधिक स्वास्थ्य परीक्षण
  • 25 आयुष्मान कार्ड, 15 आधार कार्ड, 10 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी
  • 62 वृद्धजन को सहायक उपकरण, 8 दिव्यांगजन को व्हीलचेयर वितरित
  • नई दिशा महिला स्वयं सहायता समूह को ₹4 लाख चेक व ₹5 लाख मशीनरी
  • 150 से अधिक कृषि उपकरण एवं विभिन्न विभागों से लाभ वितरण

महत्वपूर्ण निर्णय

  • गरीब जौहर सिंह का ₹15,000 बिजली बिल माफ, डीएम ने राइफल फंड से भुगतान स्वीकृत किया।
  • पेयजल शिकायतों पर जल संस्थान और निगम के अधिकारियों को मौके पर दौड़ाया, आधे घंटे में एटीआर मांगी।
  • कालसी मुख्यालय में कूड़ा निस्तारण हेतु शासकीय भूमि चयन कर एएमए जिला पंचायत से कार्रवाई के निर्देश।
  • अमराव क्षेत्र की कृषि भूमि क्षति पर मुख्य कृषि अधिकारी को एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के निर्देश।
  • दयनीय सड़क स्थिति पर तत्काल धन स्वीकृत कर लोनिवि को मरम्मत के निर्देश।

जनकल्याणकारी वितरण

  • वयोश्री योजना के तहत 62 वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण।
  • समाज कल्याण विभाग द्वारा 8 दिव्यांगजन को पेंशन स्वीकृति।
  • महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गोद भराई, अन्नप्राशन, किशोरी व महालक्ष्मी किट वितरण।
  • सहकारिता विभाग से ₹5 लाख चेक एवं अन्य सहायता।
  • पशुपालन, उद्यान, कृषि, मत्स्य, श्रम, पर्यटन, सेवायोजन आदि विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी व लाभ वितरण।

शिविर में शामिल

शिविर में 25 विभागों के स्टॉल लगे और 555 से अधिक ग्रामीण लाभान्वित हुए। ग्राम थैना, कहानैरा, खतार, भन्द्रोटा, गोथान सहित अनेक गांवों के लोग पहुंचे।

जिलाधिकारी ने कहा—
“जनता की समस्याएं हमारी प्राथमिकता हैं। किसी भी स्तर पर शिकायत लंबित नहीं रहनी चाहिए।”

शिविर में ब्लॉक प्रमुख कालसी मीरा चौहान, जिप सदस्य रेखा नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधानों के साथ एसडीएम, मुख्य शिक्षा अधिकारी, मुख्य कृषि अधिकारी, सीएमओ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Share and Enjoy !

Shares