जनता की समस्याओं का हुआ त्वरित निस्तारण – डीएम सविन बंसल की जनसुनवाई में बुजुर्गों व पीड़ितों को मिला न्याय

Share and Enjoy !

Shares

देहरादून, 13 अक्टूबर 2025 (सू.वि)

जिलाधिकारी सविन बंसल ने सोमवार को ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में जन शिकायतें सुनीं। जनपद के दूरस्थ क्षेत्रों से आए नागरिकों ने भूमि विवाद, पेंशन, घरेलू हिंसा, अवैध कब्जे, नेटवर्क समस्या, आर्थिक सहायता, एवं आपदा क्षति मुआवजा जैसी कुल 151 शिकायतें प्रस्तुत कीं। जिलाधिकारी ने अधिकांश प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कराया।

मुख्य बिंदु एवं त्वरित कार्रवाई :

  • किराया डिफॉल्ट पर मोबाइल टावर सीज: अधोईवाला निवासी सुशीला देवी की गुहार पर डीएम ने निजी भूमि पर अनुबंध समाप्त होने के बावजूद न हटाए गए मोबाइल टावर को तत्काल सीज करने के निर्देश दिए।
  • गुंडा एक्ट में कार्रवाई: ऋषिविहार माजरीमाफी निवासी दिव्यकांत लखेडा द्वारा उपद्रव व मोहल्ले में अशांति फैलाने पर गुंडा एक्ट के तहत फास्ट ट्रैक सुनवाई के आदेश दिए गए।
  • भूमि सीमांकन विवाद निस्तारण: 75 वर्षीय राकेश तलवाड़ ने भूमि सीमांकन व कब्जा विवाद सुलझने पर डीएम को आशीर्वाद दिया।
  • पेंशन प्रकरण समाधान: बुड्डी गांव निवासी बाबूलाल को 8 माह की वृद्धावस्था पेंशन एरियर सहित कल तक भुगतान के निर्देश समाज कल्याण अधिकारी को दिए गए।
  • बीमारों को मिली राहत:
    • किडनी रोग से पीड़ित रीतू का कोरोनेशन अस्पताल में निःशुल्क इलाज का आदेश।
    • कैंसर पीड़ित सुनील तथा आर्थिक रूप से कमजोर गंगोत्री गुप्ताप्रताप सिंह व मुन्ना लाल के लिए राइफल क्लब फंड से आर्थिक सहायता के प्रस्ताव मांगे गए।
  • आधार कार्ड समस्या का समाधान: 62 वर्षीय असहाय डेन्डो देवी का बायोमेट्रिक असंगति के कारण लंबित आधार कार्ड तत्काल बनाए जाने के निर्देश दिए गए।
  • ऑनलाइन एफआईआर सुविधा: 6 नागरिकों — जिनमें हरप्रीत कौर, राजेंद्र सिंह, बालकराम आदि शामिल हैं — के प्रकरणों में मौके पर ही ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई गई।
  • नेटवर्क समस्या का समाधान: सीमांत कथियान क्षेत्र के 15 गांवों में बीएसएनएल मोबाइल टावर स्थापित करने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश एडीएम को दिए गए।
  • अनुपस्थित अधिकारी पर कार्रवाई: जीएमडीआईसी की अनुपस्थिति पर डीएम ने एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश जारी किए।
  • परिवहन सुविधा बहाली: थानों मार्ग पर बस संचालन बंद होने की शिकायत पर डीएम ने परिवहन निगम को बसें पुनः चालू करने के निर्देश दिए।

 

आपदा एवं अवसंरचना से जुड़े निर्णय :

दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त मकानों, विद्यालय भवनों और सड़कों की मरम्मत हेतु संबंधित विभागों को त्वरित रिपोर्ट एवं सहायता वितरण के निर्देश दिए गए।

जिलाधिकारी ने कहा कि —

“जनता दर्शन आम लोगों को त्वरित न्याय देने का सशक्त माध्यम है। प्रत्येक शिकायत का निष्पक्ष और त्वरित निस्तारण हमारी प्राथमिकता है।”

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाहअपर जिलाधिकारी के.के. मिश्राएसडीएम कुमकुम जोशीडीपीओ मीना बिष्ट सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Share and Enjoy !

Shares