हँसी के सम्राट असरानी नहीं रहे — 84 वर्ष की आयु में मुंबई में निधन

Share and Enjoy !

Shares

मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और कॉमेडी के बादशाह गोवर्धन असरानी (Asrani) का सोमवार देर रात निधन हो गया। वे 84 वर्ष के थे। असरानी जी ने मुंबई स्थित अपने आवास पर अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि वे पिछले कुछ समय से फेफड़ों से संबंधित बीमारी से जूझ रहे थे। परिवार के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को मुंबई में पारिवारिक स्तर पर कर दिया गया।


🎬 पांच दशक लंबा शानदार सफर

1960 के दशक में अभिनय की शुरुआत करने वाले असरानी जी ने लगभग 300 से अधिक फिल्मों में काम किया। 1970 का दशक उनके करियर का स्वर्णिम दौर रहा। अभिमानछोटी सी बातआपकी कसमरोटी कपड़ा और मकान जैसी फिल्मों में उन्होंने अपने हास्य अभिनय से दर्शकों का दिल जीता।

1975 की सुपरहिट फिल्म शोले में उनका “हम अंग्रेजों के ज़माने के जेलर हैं” वाला किरदार आज भी सिनेप्रेमियों की ज़ुबान पर है। इस भूमिका ने उन्हें अमर कर दिया।


🎭 हर युग का पसंदीदा चेहरा

असरानी जी ने न सिर्फ़ 70–80 के दशक में, बल्कि नई पीढ़ी के दर्शकों को भी खूब हँसाया।
2000 के बाद हेरा फेरीहंगामागरम मसालाभूल भुलैया और बोल बच्चन जैसी फिल्मों में उन्होंने अपनी अदाकारी से फिर साबित किया कि हास्य अभिनय का कोई दूसरा स्कूल नहीं हो सकता।


🏆 सम्मान और पहचान

अपने करियर में असरानी जी को कई फिल्मफ़ेयर अवॉर्ड मिले।
वे फ़िल्म इंडस्ट्री में एक अनुशासित, विनम्र और सरल स्वभाव के अभिनेता माने जाते थे।
कॉमेडी की दुनिया में उनका नाम जॉनी वॉकर और महेश कौल जैसे दिग्गजों की श्रेणी में लिया जाता है।


🙏 सिने जगत में शोक की लहर

असरानी जी के निधन की खबर के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमिताभ बच्चन, परेश रावल, जॉनी लीवर और अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
अमिताभ बच्चन ने लिखा — “एक युग समाप्त हो गया, जो हमें हँसी देना जानता था।”


🕯️ “हँसी के पीछे छिपा संवेदनशील कलाकार”

असरानी जी केवल कॉमेडियन नहीं थे, बल्कि उन्होंने कई फिल्मों में गंभीर और भावनात्मक किरदार भी निभाए।
उनकी सरलता और जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण ने उन्हें हर पीढ़ी का प्रिय बना दिया।


— रिपोर्ट: उमाशंकर कुकरेती
(मनोरंजन डेस्क, देहरादून)

Share and Enjoy !

Shares