उत्तराखंड: तीरथ कैबिनेट की बैठक आज, हो सकता है लॉकडाउन पर फैसला

0
399

उत्तराखंड: तीरथ कैबिनेट की बैठक आज, हो सकता है लॉकडाउन पर फैसला

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बिगड़ते हालातों के बीच आज होने वाली कैबिनेट की मीटिंग में उत्तराखंड में सशर्त लॉकडाउन पर फैसला हो सकता है। कई मंत्री हालात को देखते हुए प्रदेश में लॉकडाउन के पक्ष में हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री के स्तर से अभी तस्वीर साफ नहीं हुई है। कोविड संक्रमण के खिलाफ जंग में सख्त रुख अपनाने का संकेत रविवार को देहरादून में कोरोना कर्फ्यू और विवाह समारोह में लोगों की संख्या 50 तक सीमित कर सरकार पहले ही दे चुकी है। अभी तक सरकार की कोशिश माइक्रो कंटेनमेंट जोन और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन कराकर, नाइट कर्फ्यू आदि के जरिए संक्रमण का प्रसार रोकने की थी। लेकिन हालात अब बिगड़ते ही जा रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में रोज 4000 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। इसी को देखते हुए अब कुछ मंत्रियों ने लॉकडाउन पर जोर देना शुरू कर दिया है। वन और आयुष मंत्री हरक सिंह खुलकर इसकी पैरवी कर रहे हैं। ऐसे में सोमवार को प्रस्तावित मंत्रीमंडल की बैठक में सरकार के स्तर से इस पर फैसला किया जा सकता है।