पहाड़ में कहर बन बरस रहा पानी,

0
589

पहाड़ में कहर बन बरस रहा पानी,

द्वाराहाट: अल्मोड़ा जिले के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया। शहर से करीब 10 किमी दूर चिटेली में बारिश ने भारी तबाही मचाई है। बड़ी बात यह है कि इससे कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन सिंचाई योजनाएं और बिजली के पोलों को नुकसान पहुंचा है। कई सिंचाई योजनाएं ध्वस्त हो चुकी हैं जिसमें ककनार सिंचाई योजना, चिटेलि सिंचाई योजना आदि शामिल हैं। वहीं शिव मंदिर की दीवार भी बह गई। नदी के वेग में मंदिर समिति के लोगों द्वारा बचाव का कार्य भी किया जा रहा है। जिससे कि मंदिर का सामान बचाया जा सके। भारी बारिश से काफी जगहों पर नुकसान हुआ है कई जगह मकानों में पानी घुस गया है। आवासीय मकानों की दीवार गिर गई सड़कें भी ध्वस्त हो गई हैं। क्षेत्रीय विधायक महेश नेगी घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन वह खुद भी यहां फंस गए। दरअसल उनकी गाड़ी सड़क में धंस गई जिसको निकालने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी, बावजूद इसके जब गाड़ी नहीं निकली तो ट्रैक्टर बुलाकर गाड़ी निकाली गई। प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद विधायक ने लोगों से मुलाकात की और जिन लोगों का इसमें नुकसान हुआ है या जिन योजनाओं का नुकसान हुआ है उसको शीघ्रता के साथ सही करने का आश्वासन विधायक ने दिया।