कोरोना संक्रमितों की मुराद हुई पूरी, पौड़ी के कोविड सेंटर में मिला पहाड़ी खाना

0
1053

कोरोना संक्रमितों की मुराद हुई पूरी, पौड़ी के कोविड सेंटर में मिला पहाड़ी खाना

पौड़ी: डीएम डा.विजय कुमार जोगदंडे ने पौड़ी में संचालित हो रहे कोविड केयर सेंटर में आने वाले संक्रमित मरीजों को पहाड़ी भोजन देने की पहल की है। डीएम के इस कदम से यहां से कई मरीज स्वस्थ होकर वापस अपने घरों को सुरक्षित चले गए है। कहा जाता है कि पहाड़ी भोजन से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में काफी मदद मिलती है। डीएम पौड़ी डा.विजय कुमार जोगंदडे ने स्वास्थ्य विभाग को पौड़ी स्थित कोविड केयर सेंटर में संक्रमित मरीजों को पहाड़ी व्यंजन देने को कहा है। उन्होंने संक्रमित मरीजों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए उन्हें झंगोरे की खीर, पहाड़ी दालों के साथ ही पौष्टिक आहार देने को कहा है।

कोविड केयर सेंटर में तैनात स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संजय नेगी ने बताया कि डीएम पौड़ी के आदेश पर यहां पर आने वाले संक्रमित मरीजों को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए झंगोरी की खीर, पहाड़ी दालों के साथ ही पौष्टिक आहार दिया जा रहा है। बताया कि पहाड़ी उत्पादों का सेवन करने से प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में काफी मदद मिलती है। बताया कि यहां पर कई संक्रमित मरीज पहाड़ी व्यंजनों का सेवन कर अपनी प्रतिरोधक क्षमता मजबूत कर सुरक्षित अपने घर गए है।