पौड़ी पुलिस ने बीमार बुजर्ग व्यक्ति को दिल्ली से सतपुली दवाई मंगवाकर निभाया मानवता का फर्ज

0
361

पौड़ी पुलिस ने बीमार बुजर्ग व्यक्ति को दिल्ली से सतपुली दवाई मंगवाकर निभाया मानवता का फर्ज

कोटद्वार।श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद पौड़ी गढ़वाल कु0पी0 रेणुका देवी द्वारा कोविड-19 संक्रमण की दूसरी लहर के दृष्टिगत समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के अंतर्गत जरूरतमंद लोगों की सहायता करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसमें पुलिस कर्मियों द्वारा कोरोना पॉजिटिव/बीमार व्यक्तियों की मदद की जा रही है। दिनांक 06.05.2021 को प्रदीप सिंह भंडारी निवासी E-4,गली नंबर 11, सिद्धात्री एन्क्लेव, उत्तम नगर, नई दिल्ली द्वारा थानाध्यक्ष सतपुली श्री संतोष पैथवाल को फोन पर बताया कि वह अपने ताऊ जी की दवाई को अपने घर पोखड़ा तह0 चौबट्टाखाल में भेजने हेतु सहायता करने का अनुरोध किया गया। जिस पर थानाध्यक्ष द्वारा दवाई को गाड़ी के द्वारा दिल्ली से सतपुली मंगवाया गया तत्पश्चात आज उनके ताऊ जी की दवाई को उनके घर पहुँचा दिया गया है। पुलिस द्वारा की गई इस सहायता से उक्त व्यक्ति द्वारा आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। जनपद पौड़ी पुलिस का प्रत्येक कोरोना वॉरियर जनता की सहायता के लिए सदैव तत्पर है।
नोट:- किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की सहायता या जानकारी की आवश्यकता हो तो डायल- 112 पर कॉल करें।