नैनीताल में अचानक आई झमाझम बारिश ने दी गर्मी से राहत
नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल में शनिवार को अचानक मौसम के करवट बदली. बारिश के बाद सरोवर नगरी का मौसम सुहाना हो गया. इस बारिश से काश्तकारों के चेहरे भी खिल गए हैं. वहीं लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिली. बारिश के बाद सूख रहे जल स्रोत भी रिचार्ज होंगे.
नैनीताल में लंबे समय से बारिश नहीं हुई थी. इस वजह से जल स्रोत भी सूखने लगे थे. नैनी झील का जल स्तर भी कम हो रहा था. इस बारिश से जहां सूखते जल स्रोत रिचार्ज होंगे तो वहीं नैनी झील का जल स्तर भी बढ़ने की संभावना है. इससे पानी किल्लत दूर होगी.
खेती के लिए वरदान ये बारिश
नैनीताल के धारी, रामगढ़ और मुक्तेश्वर समेत आसपास के किसानों को बारिश से काफी फायदा होगा. ये बारिश खेती के लिए काफी फायदेमंद साबित होगी. बता दें कि इन दिनों रामगढ़, धारी और मुक्तेश्वर क्षेत्र में आड़ू, पुलम, खुमानी और सेब समेत विभिन्न प्रकार के फलों की खेती होती है.