दिल्ली में एक हफ्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन, सख्त की गईं पाबंदियां

0
290

दिल्ली में एक हफ्ते के लिए बढ़ा लॉकडाउन, सख्त की गईं पाबंदियां

दिल्ली में कोरोना की स्थिति को देखते हुए एक हफ्ते के लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा अभी ढिलाई देने का समय नहीं आया है. सीएम ने कहा की इस बार लॉकडाउन और सख्त होगा. कल सुबह से दिल्ली मेट्रो भी बंद रहेगी. यानी अब दिल्ली में 17 मई सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. केजरीवाल ने कहा कि व्यापारियों, महिलाओं, युवाओं और अलग-अलग वर्ग के लोगों से बात हुई है और सब का यह मानना है कि कोरोना के मामले कम तो हुए हैं लेकिन अभी सख्ती की जरूरत हैं.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 20 अप्रैल को मजबूरी में लॉकडाउन लगाना पड़ा था. इसके बाद  26 अप्रैल को पॉजिटिव रेट 35 प्रतिशत तक बढ़ गया था, फिर केस कम होना शुरू हुए है.  उन्होंने कहा कि अभी भी 23 प्रतिशत केस पॉजिटिव आ रहे हैं. लॉकडाउन पीरियड में सरकार ने हेल्थ संसाधनों को बेहतर किया है. हमें ऑक्सीजन की कमी महसूस हुई. कई गुना ऑक्सीजन की जरूरत अचानक बढ़ गई थी. सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट और केंद्र सरकार के सहयोग से अब ऑक्ससीजन की कमी नहीं होगी.

वहीं दिल्ली में वैक्सीनेशन बढ़िया ढंग से चलाया जा रहा है. दिल्ली के आसपास के लोग भी वैक्सीन लगवाने आ रहे हैं. अभी वैक्सीन कम है, उम्मीद है केंद्र सरकार मदद करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार मजबूरी वश एक हफ्ते का लॉकडाउन बढ़ा रही है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि हर वर्ग का मानना है कि दिल्ली में लॉकडाउन बढ़ाया जाना चाहिए. कोरोना वायरस की दूसरी लहर का प्रकोप झेल रही दिल्ली में 19 अप्रैल से लॉकडाउन लगा हुआ है.

घट रहे हैं नए मामले

दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस से 332 मौतें हुईं और संक्रमण के 17,364 नए मामले सामने आए. यह लगातार तीसरा दिन है जब संक्रमण दर 25 प्रतिशत से नीचे रही. पिछले छह दिनों में यह पांचवीं बार है कि राजधानी में कोरोना वायरस के रोजाना मामले 20 हजार से नीचे रहे हैं. सरकारी आंकड़े के अनुसार राजधानी में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 19,832 , गुरुवार को 19,133 ,बुधवार को 20,960 , मंगलवार को 19,953 , सोमवार को 18,043, रविवार को 20,394, शनिवार को 25,219, शुक्रवार को 27,047, पिछले गुरुवार को 24,235, और पिछले बुधवार को 25,986 नए मामले सामने आए थे.

संक्रमण दर 25 प्रतिशत से कम

बुलेटिन के अनुसार, शनिवार को संक्रमण दर 23.34 प्रतिशत रही, जो 16 अप्रैल के बाद से सबसे कम है. उस दिन संक्रमण दर 19.7 फीसद थी. उसके अगले दिन 17 अप्रैल को यह 24.6 फीसद थी. आंकड़े के हिसाब से राजधानी में शुक्रवार को संक्रमण दर 24.92 फीसदी, बृहस्पतिवार को 24.29 प्रतिशत, बुधवार को 26.37 फीसदी, मंगलवार को 26.73 और सोमवार को 29.56 फीसदी, रविवार को 28.33 प्रतिशत, शनिवार को 31.6 प्रतिशत, शक्रवार को 32.7 फीसदी और पिछले गुरुवार को 32.8 प्रतिशत थी.

20 हजार से ज्यादा मरीज स्वस्थ

दिल्ली में 22 अप्रैल को सर्वाधिक 36.2 फीसदी संक्रमण दर थी. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, अब दिल्ली में 87,907 मरीजों का इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटे में 20,900 मरीज ठीक हुए हैं. यहां अबतक 12.03 लाख से अधिक लोग या तो ठीक हो गए हैं या पलायन कर गए हैं. बुलेटिन के अनुसार राजधानी में पिछले 24 घंटों में 17,364 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,10,231 हो गई है. दिल्ली में 332 लोगों की कोरोना से मौत होने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 19,071 हो गई है.

दिल्ली में  49,865 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 51,338 हो गई है. पिछले 24 घंटे में 74,384 जांच हुई हैं. शुक्रवार को 79,800 लोगों को टीका लगाया गया.

(इनपुट: भाषा)