पुलिस ने बाइक चोर किया गिरफ्तार

0
1199

लक्सर। पुलिस ने बाइक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जबकि उसका साथी फरार चल रहा है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी की दो बाइक बरामद की हैं। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान कर पुलिस अब उसके साथी की तलाश कर रही है।
पुलिस के अनुसार लक्सर कोतवाली के रजबपुर गांव निवासी जोगेंद्र स्थानीय टायर फैक्ट्री में काम करता है। रोजाना की तरह वह फैक्ट्री में अपनी बाइक स्टैंड पर खड़ी कर ड्यूटी पर चला गया था। इस दौरान उसकी बाइक चोरी हो गई। वापस लौटने पर बाइक गायब मिलने पर उसने पुलिस को इसकी सूचना दी। तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। पुलिस को जांच के दौरान गेट पर लगे सीसीटीवी की मदद से आरोपी को चिह्नित किया गया। बाजार चैकी प्रभारी अशोक कश्यप आरोपित की तलाश में जुटे थे। इस दौरान आरोपी के बाइक लेकर एक ठिकाने पर आने की सूचना पर उन्होंने दबिश देकर आरोपी कुलदीप उर्फ बंटी निवासी ग्राम खेडी कलां को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई जोगेंद्र की बाइक बरामद कर ली गई। पूछताछ में उसने अपने एक साथी मेजर निवासी ग्राम दाबकी के साथ मिलकर बाइक चोरी करने की जानकारी दी। पुलिस ने मेजर के ठिकाने पर छापा मारा लेकिन आरोपी मौके पर नहीं मिला। उसके ठिकाने से चोरी की एक अन्य बाइक बरामद की गई है। चैकी प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पकड़ें गए आरोपी को गिरफ्तार कर चालान की कार्रवाई की गई है. फरार आरोपी की तलाश जारी है।