महाराज ने किए श्री केदारनाथ धाम के वर्चुअल दर्शन

0
225

महाराज ने किए श्री केदारनाथ धाम के वर्चुअल दर्शन

देहरादून। ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान श्री केदारनाथ धाम के कपाट विधि विधान पूर्वक मंत्रोचारण के साथ सोमवार मेष लग्न, पुनर्वसु नक्षत्र में सुबह पांच बजे खोले गए। पर्यटन मंत्री  सतपाल महाराज ने श्री केदारनाथ धाम के वर्चुअल दर्शन किए।

पर्यटन मंत्री  सतपाल महाराज ने बताया कि केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की प्रक्रिया सुबह तीन बजे से शुरू हुई। रावल, मुख्य पुजारी व देवस्थानम बोर्ड के पदाधिकारियों के साथ अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने मिल कर कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए मंदिर के मुख्य द्वार के कपाट खोले। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देख देश-दुनिया के तीर्थयात्रियों के लिए चारधाम यात्रा को स्थगित किया गया है। कोरोना से स्थिति सामान्य होने के बाद सरकार चारधाम के जुड़े व्यापारियों, अधिकारियों के साथ चर्चा कर तीर्थयात्रियों के लिए यात्रा का संचालन किया जाएगा।

मंत्री  महाराज ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की वैक्सीन लगा हम देश सेवा में अपना योगदान दे सकते हैं। अपनी बारी आने पर कोरोना का टीका अवश्य लगाए।