उत्तराखंड:सामान्य मरीजों के लिए खुलेंगे अस्पताल

0
319

उत्तराखंड:सामान्य मरीजों के लिए खुलेंगे अस्पताल

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का कहर कम होने के साथ ही सरकार ने अब सरकारी अस्पतालों में सामान्य स्वास्थ्य सेवाओं को फिर से शुरू करने का फैसला किया है। इसके लिए सरकार ने सभी जिलों के मुख्य सीएमओ को सामान्य चिकित्सा सेवाओं को फिर से शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इससे अब कोरोना के अलावा अन्य बीमारियों के मरीजों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए गत अप्रैल माह में सभी सरकारी अस्पतालों में सामान्य स्वास्थ्य सेवाएं तकरीबन बंद हो गई थी। बिगड़ते हालातों सभी प्रमुख सरकारी अस्पतालों को डेडिकेटेड कोविड केयर अस्पतालों में तब्दील कर दिया गया था। हालात ऐसे हो गए थे कि संक्रमण की गति इतनी अधिक बढ़ गई थी कि सरकार ने अन्य बीमारी के मरीजों से अस्पताल की ओर रुख न करने की अपील की थी। ऐसे मरीजों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए ई-संजीवनी के माध्यम से आनलाइन परामर्श दिया जा रहा है। इसमें सभी प्रकाश के रोग विशेषज्ञों को शामिल किया गया है, जिनकी मरीजों से बात कराई जा रही है। इससे मरीजों को लाभ भी मिल रहा है।
अब मौसम बदलने के साथ कई अन्य मौसमी रोग भी सामने आ रहे हैं। इनमें डेंगू और डायरिया प्रमुख हैं, जिनके इलाज को लेकर सरकार लगातार दिशा-निर्देश जारी कर रही है। ऐसे रोगियों को समय से इलाज मिल सके, इसके लिए सरकार अब सभी जिलों में डेडिकेटेड कोविड केयर अस्पतालों को छोड़ शेष अन्य में सामान्य स्वास्थ्य सेवाएं फिर से शुरू कर रही है। सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी ने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले घट रहे हैं। इसे देखते हुए सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को कहा गया है कि वे अन्य स्वास्थ्य सेवाओं को फिर से शुरू कराने के लिए आवश्यक कदम उठाएं, ताकि मरीजों को आवश्यक सुविधा मिल सके।