अमिताभ बच्चन ने मुंबई में खरीदा 31 करोड़ का डुप्लेक्स अपार्टमेंट
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन्वेस्टमेंट करने के मामले में सबसे आगे रहते हैं. जी हां, बिग बी ने हाल ही में एक बार फिर से मुंबई में एक बड़ा घर खरीदा है जो अब चर्चा में है. अमिताभ बच्चन ने मुंबई में अपने लिए 31 करोड़ रुपये की 5,184 वर्ग फुट का एक नया घर खरीदा है. एक्टर ने ये नई प्रॉपर्टी क्रिस्टल ग्रुप के प्रोजेक्ट में लिया है. Zapkey.com की खबर के अनुसार अमिताभ बच्चन से कई दिनों से अपने लिए एक अच्छा इन्वेस्टमेंट की तलाश में थे, जिसके बाद अब उनकी तलाश खत्म हो गई है.
अमिताभ बच्चन ने इस प्रॉपर्टी को दिसंबर 2020 में खरीदा था. जहां उन्होंने इस प्रॉपर्टी को अप्रैल 2018 में रजिस्टर किया. एक्टर ने घर के लिए 2 परसेंट की स्टाम्प शुल्क 62 लाख भरा था. अमिताभ बच्चन की इस प्रॉपर्टी का प्रति वर्ग फुट मूल्य लगभग 60,000 रुपये प्रति वर्ग होता है. अमिताभ बच्चन को इस प्रॉपर्टी में छः कार पार्किंग मिली है. उनका ये नया घर 27वीं और 28 वीं मंजिल पर है.
आपको बता दें, लॉकडाउन के बीच प्रॉपर्टी में इन्वेस्टमेंट करने वालों की मांग बढ़ती नजर आ रही है. इतना ही नहीं आप जानकर हैरान होंगे कि अमिताभ बच्चन की इस बिल्डिंग में सनी लियोनी का भी घर भी होना वाला है. सनी लियोनी (Sunny Leone) ने 12वीं मंजिल पर अपने लिए नया घर लिया है. जहां वो अपने परिवार के साथ रहेंगी. एक्ट्रेस की घर की किमत 16 करोड़ रुपये है.
वहीं बॉलीवुड फिल्मों के बेहतरीन निर्देशक आनंद एल राय (Anand L Rai) ने भी इस प्रॉपर्टी में अपने पैसों को इन्वेस्ट किया है. निर्देशक ने भी अपने लिए एक डुप्लेक्स खरीदा है. इस घर की कुल किमत 25 करोड़ बताई गई है. अभी ये सारे मकान बनना बाकी हैं, लेकिन बहुत जल्द इनपर काम शुरू होगा इस बिल्डिंग में महज 34 मकान होंगे. जिसमें मुंबई के टॉप लोग बसते हुए नजर आएंगे.