: उत्तराखंड (बागेश्वर)
रिपोर्टर- मनोज टंगणिया
स्लग- बागेश्वर के प्रतिष्ठित स्कूल पर जिला प्रशासन ने की बड़ी कार्यवाही
।
एंकर- बागेश्वर जिले के एक प्रतिष्ठित स्कूल पर जिला प्रशासन ने एसओपी के उल्लंघन पर बड़ी कार्यवाही की है। सूचना पर अधिकारियों ने स्कूल में छापा मारा और परीक्षा स्थगित कर स्कूल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया।
वीओ- बागेश्वर जिला प्रशासन ने आज एसओपी उल्लंघन पर बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। जिले के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल में छापामारी की कार्यवाही की गयी। दरसल जिला प्रशासन को सूचना मिली कि कंट्रीवाइड पब्लिक स्कूल में बच्चों की प्रयोगिक परीक्षायें करायी जा रही हैं। सूचना के आधार पर तहसीलदार नवाजिश खलीक अपनी टीम को लेकर स्कूल पहुंच गये। स्कूल पहुंचते ही अधिकारियों ने परिसर के गेट को बंद करा दिया। कमरों की छानबीन करने पर स्कूल में काफी बच्चे प्रेक्टिकल परीक्षा देते हुये पाये गये। इसके बाद तत्काल प्रधानाचार्य सहित अन्य स्टाफ को मौके पर बुलाकर अनुमति पत्र दिखाने को कहा गया। जिला प्रशासन की अचानक हुई कार्यवाही से स्कूल प्रबंधकों में हड़कंप मच गया। स्कूल प्रबंधक अपनी उंची पहुंच का इस्तेमाल कर कार्यवाही को रोकने की जुगत में लग गये। हालांकि तहसील प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही करते हुये कोतवाली में मामला दर्ज करा दिया। आपको बता दें कि इसी स्कूल के प्रबंधक द्वारा कुछ दिनों पूर्व जिला प्रशासन को चिकित्सा उपकरण प्रदान किये थे और कोविड-19 संक्रमण को रोकने में जिला प्रशासन को हर संभव सहयोग का वादा किया था। वहीं मौके पर मौजूद जिला प्रशासन के अधिकाारियों ने बताया कि कोविड-19 के लिये जारी एसओपी का किसी को भी उल्लंघन नहीं करने दिया जायेगा।
बाइट-1- नवाजिश खलीक, नगर मजिस्टेट।