रुद्रप्रयाग के खांकरा में राष्ट्रीय राजमार्ग का 40 मीटर हिस्सा हुआ ध्वस्त
ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे बंद होने से रुद्रप्रयाग व चमोली जिले में जरूरी वस्तुओं की सप्लाई भी ठप रही। साथ ही नौकरीपेशा लोग भी कार्यालयों तक नहीं पहुंच पाए, जिस कारण उन्हें आधे रास्ते से अपने घरों को लौटना पड़ा। एनएच द्वारा मलबा सफाई कार्य दिनभर चलता रहा है।
जिला मुख्यालय से लगभग आठ किमी दूर रविवार रात्रि को हुई मूसलाधार बारिश के बाद पहाड़ी से लगे दो सौ मीटर क्षेत्र में हुए भारी भूस्खलन के कारण बंद हो गया था। समस्या के चलते हाईवे पर दो तरफा यातायात बंद हो गया था। ऑल वेदर रोड़ परियोजना में निर्माणाधीन होने के कारण इस क्षेत्र में हाईवे पहले से संवेदनशील बना है। लगभग एक सौ मीटर हिस्से में पहाड़ी से भारी मलबा व बोल्डर हाईवे पर गिरे हुए हैं।
भारी मलबे से 40 मीटर में पुश्ते ध्वस्त हो गए हैं। सोमवार सुबह से 6 बजे से एनएच व ऑलवेदर रोड परियोजना में कार्य कर रही कार्यदायी संस्था द्वारा मलबा सफाई का कार्य शुरू किया गया, लेकिन देर शाम तक हाईवे पर यातायात बहाल नहीं हो पाया है। दूसरी तरफ हाईवे के अवरुद्ध होने से रुद्रप्रयाग व चमोली जिले में आवश्यक सेवाओं की पूर्ति भी ठप हो गई है। ऐसे में बाजारों में अखबार, दूध, ब्रेड, सब्जी की सप्लाई नहीं होने से लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। साथ ही नौकरीपेशा लोग अपने कार्यालयों तक नहीं पहुंच पाए। वहीं, चमोली से श्रीनगर, देहरादून जाने वाले लोग भी घंटों इंतजार करते रहे, लेकिन सड़ककी स्थिति देखते हुए उन्हें मजबूरन लौटना पड़ा।
खांकरा से दो किमी आगे सम्राट होटल के समीप हाईवे भूस्खलन हुआ है। जिस कारण सड़क का 40 मीटर हिस्सा भी पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। मलबा सफाई के बाद ध्वस्त हुए क्षेत्र में ऊपरी तरफ नई कटिंग कर सड़क बनाकर वाहनों की आवाजाही कराई जाएगी। उन्होंने मंगलवार सुबह तक यातायात सुचारु होने की उम्मीद जताई है।
– ईई बलराम मिश्रा, राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण खंड लोनिवि