हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज में डीआरडीओ द्वारा बनाए गए 500 बेड का कोविड-19 अस्थाई अस्पताल का मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने देहरादून से वर्चुअली उद्घाटन किया। इस दौरान नैनीताल सांसद अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश भी मौजूद रहे।
उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि डीआरडीओ द्वारा बनाए गए अस्पताल उत्तराखंड के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि डीआरडीओ द्वारा एक ऋषिकेश और एक हल्द्वानी में बड़े अस्पताल बनाए गए हैं। हल्द्वानी में बनाए गए अस्पताल कुमाऊं मंडल की जनता के लिए लाभदायक होगा. वर्तमान समय में कोविड संक्रमण धीरे-धीरे कम हो रहा है, लेकिन तीसरी लहर के मद्देनजर यह अस्पताल लोगों के लिए जीवनदायिनी बनेगी। तीसरी लहर में सबसे ज्यादा बच्चों में संक्रमण फैलने का खतरा हो सकता है, जिसको देखते हुए डीआरडीओ द्वारा बनाया गया अस्पताल में 375 बेड ऑक्सीजन युक्त, जबकि 125 बेड वेंटिलेटर ऑक्सीजन युक्त बनाए गए हैं, जिसमें बच्चों के लिए 100 बेड आरक्षित किए गए हैं।